तमिलनाडु में मंदिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और बोनस बढ़ा, 10000 स्थायी कर्मियों को मिलेगा लाभ

तमिलनाडु में हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर एंड सीई) के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के लिए एमके स्टालिन सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया।

तमिलनाडु में मंदिर कर्मचारियों का डीए और बोनस बढ़ा

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर एंड सीई) के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश दिया है। बोनस भी 2000 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए करने का आदेश दिया गया।

संबंधित खबरें

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिर कर्मचारियों का भत्ता अब 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है। इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा और सरकार पर वार्षिक रूप से सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा। यह आदेश उन मंदिरों पर लागू हुआ है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये या इससे अधिक है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने सभी मंदिर कर्मियों (पूर्णकालिक, अल्पकालिक या दैनिक भत्ते पर काम करने वाले) के लिए पोंगल पर्व का बोनस भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का आदेश दिया है। इससे सरकारी खजाने पर इस वर्ष 1.5 करोड़ रुपये का भार आएगा। राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता भी हाल ही में 34 प्रतिशत से चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed