रामलीला में 'परशुराम' का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत, झारखंड के गढ़वा का है मामला-Video

Death During Ramleela: झारखंड में रामलीला के मंच पर ही 'परशुराम' का मंचन करते समय अचानक से हार्ट अटैक आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

झारखंड से एक शख्स की अचानक से मौत का मामला सामने आया है बताते हैं कि राज्य के गढ़वा में रामलीला के मंचन के दौरान कलाकार की मौत हो गई वो परशुराम का किरदार निभा रहे थे। महज 42 साल के विनोद प्रजापति को मंचन के दौरान हार्ट अटैक आया जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई, इससे लोग बेहद उदास हैं।

बताया जा रहा कि गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव में रामलीला के मंचन के दौरान ही इस कलाकार की मौत हो गई कला- कार पुरबारा टोला निवासी कपिल देव प्रजापति के पुत्र विनोद प्रजापति की रामलीला के दौरान हार्ट अटैक से मंच पर ही मौत हो गई।

नवरात्रि की खुशी का माहौल मातम में बदल गया

विनोद के साथ मंच पर मौजूद साथी कलाकार उनके पास पहुंचे और आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद से नवरात्रि की खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

End Of Feed