Elephant Lakshmi: पुदुचेरी में 32 साल के 'हाथी लक्ष्मी' की मौत पर रो पड़ा शहर, CM से लेकर सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Puducherry's elephant Lakshmi Dies: पुदुचेरी में एक हाथी जिसका नाम 'लक्ष्मी' था उसकी मौत से शहर के लोग बेहद गमगीन हैं और उसे श्रद्धांजलि दी, ये हाथी लोगों में बेहद पॉपुलर था।

ये हाथी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय था जिसकी मौत की खबर से पूरा शहर गमगीन हो गया

पुडुचेरी से एक हाथी के अचानक निधन की खबरों से मानों गम की लहर आ गई, दरअसल ये हाथी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय था जिसकी मौत की खबर से पूरा शहर गमगीन हो गया और हर कोई उसे श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। इस हाथी का नाम 'लक्ष्मी' (Elephant Lakshmi) था और उसका निधन 32 साल की उम्र में हुआ, बताते हैं कि लक्ष्मी मंदिर मार्ग पर टहलने के दौरान अचानक गिर पड़ी और हृदय गति रुकने से उसका निधन हो गया।

संबंधित खबरें

हाथी 'लक्ष्मी' का निधन पुडुचेरी के श्री मनाकुला विनयगर मंदिर (Sri Manakula Vinagayar Temple) में निधन हुआ, लक्ष्मी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन (Tamilisai Soundararajan) मुख्यमंत्री एन रंगासामी सहित अन्य लोगों ने हाथी को श्रद्धांजलि दी।

संबंधित खबरें

अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई 'लक्ष्मी' हाथी की मौत

संबंधित खबरें
End Of Feed