IPS Deepak Ratan Death: UP कैडर के IPS दीपक रतन का हार्ट अटैक से असामयिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

UP Cadre IPS Deepak Ratan Death: UP कैडर के IPS दीपक रतन का असामयिक निधन हो गया है, बताया जा रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया था, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनकी डेथ हुई है।

UP कैडर के IPS दीपक रतन का असामयिक निधन (फाइल फोटो)

UP Cader IPS Death: UP कैडर के IPS दीपक रतन (IPS Deepak Ratan) का असामयिक निधन हो गया है, इस दुखद सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है, दीपक रतन CRPF में बतौर महानिरीक्षक (IG CRPF) तैनात थे, वो पुलिस महकमे में कई अहम पदों पर तैनात रहे थे, वो बेहद मृदुभाषी थे और लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे।

बताया जा रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया था जिससे उनका निधन हो गया, उनकी डेथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुई है, दीपक रतन की पत्नी कामिनी रतन चौहान हैं जो IAS अधिकारी हैं, दीपक रतन 1997 बैच के IPS थे। अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में आए थे।

उनकी पत्नी कामिनी रतन चौहान 1997 बैच की ही IAS अधिकारी हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, बताते हैं कि दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था और इंजीनियर बनने के बाद उनका IPS सेवा के लिए सेलेक्शन हुआ था।

End Of Feed