'दीपावली शुरू...', अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं ने पाक के खिलाफ भारत की जीत पर ऐसे जताई खुशी
India Beat Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के विस्फोटक अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के साथ एक शतकीय साझेदारी ने भारत को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को चार विकेट से हराने में मदद की। वहीं जीत के साथ भारत दो अंकों के साथ दूसरे ग्रुप में टॉप पर है। विराट कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मैच में कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलायी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली रहे हीरो।
- टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
- अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं ने टीम इंडिया को जीत पर दी बधाई
- विराट कोहली रहे मैच के हीरो
अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत पर दी बधाई
कोहली ने अपने जीवन की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली- राजनाथ सिंह
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को अभूतपूर्व प्रयास बताया और विराट कोहली की बेहतरीन पारी की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीम इंडिया की ओर से आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ एक अभूतपूर्व प्रयास। विराट कोहली ने अपने जीवन की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली! इस अविश्वसनीय जीत ने दुनियाभर के सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को प्रसन्न किया है। टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई।
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए बधाई दी और विराट कोहली की पारी को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।
मैच में कोहली ने बनाए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के विस्फोटक अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के साथ एक शतकीय साझेदारी ने भारत को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को चार विकेट से हराने में मदद की। वहीं जीत के साथ भारत दो अंकों के साथ दूसरे ग्रुप में टॉप पर है। विराट कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मैच में कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलायी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited