डीपफेक बेहद खतरनाक और नुकसानदेह- रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो पर IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की चेतावनी

डीपफेक और गलत सूचना से संबंधित एमईआईटीवाई की सलाह पर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारे डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास हमारी अटूट प्रतिबद्धता और मोदी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो पर सरकार सख्त (फोटो- RashmikaMandanna)

रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो मामले में सरकार भी एक्शन लेती दिख रही है। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वाले वीडियो के वायरल होने पर केंद्रीय राज्य आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डीफेक बेहद खतरनाक और नुकसानदेह है। चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे वीडियो को हटाने के लिए कहा है।

राजीव चंद्रशेखर का आधिकारिक बयान

डीपफेक और गलत सूचना से संबंधित एमईआईटीवाई की सलाह पर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारे डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास हमारी अटूट प्रतिबद्धता और मोदी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। गलत सूचनाओं और डीपफेक से उत्पन्न महत्वपूर्ण चुनौतियों को देखते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने पिछले छह महीनों के भीतर दूसरी सलाह जारी की है, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफार्मों से डीपफेक के प्रसार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है।
End Of Feed