रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में दीपोत्सव, जगमगा उठी पूरी अयोध्या

Deepotsav in Ayodhya: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या दीयों से जगमगा उठी। सरयू घाट पर पानी के फव्वारे जगमगाते दिखे और लोग राम लला के प्रति भक्ति में डूबे नजर आए। रामनगरी को 'राम ज्योति' से सजाया गया, जिससे एक मंत्रमुग्ध माहौल बन गया।

अयोध्या में दीपोत्सव।

Ayodhya Deepotsav: राम मंदिर में रामलला के भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर का मनमोहक दृश्य सामने आया। अयोध्या को 'राम ज्योति' से सजाया गया, जिससे एक मंत्रमुग्ध माहौल बन गया। ये भगवान की दिव्य उपस्थिति का प्रतीक है। दीपोत्सव से पूरी अयोध्या जगमगा उठी। समारोह के बाद सरयू घाट पर दीपोत्सव मनाया गया, साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया।

सरयू घाट पर की गई 'सरयू आरती'

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद सरयू घाट पर 'सरयू आरती' की गई। इसी बीत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। इससे पहले बड़े उत्साह और उत्साह के साथ 'प्राण प्रतिष्ठा' संपन्न हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुजारियों के एक समूह के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया। मंदिर 'जय श्री राम' के जयघोष से गूंज उठा।

सरयू घाट पर मेगा 'दीया' प्रकाश कार्यक्रम

कई लोगों ने अयोध्या के प्रसिद्ध सरयू घाट पर मेगा 'दीया' प्रकाश कार्यक्रम में भाग लिया। सरयू घाट पर पानी के फव्वारे जगमगाते दिखे और लोग राम लला के प्रति भक्ति में डूबे नजर आए। इससे पहले, पीएम मोदी ने लोगों से भगवान के ऐतिहासिक 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को चिह्नित करने के लिए घर पर 'दीये' जलाने की अपील की थी।

End Of Feed