रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में दीपोत्सव, जगमगा उठी पूरी अयोध्या

Deepotsav in Ayodhya: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या दीयों से जगमगा उठी। सरयू घाट पर पानी के फव्वारे जगमगाते दिखे और लोग राम लला के प्रति भक्ति में डूबे नजर आए। रामनगरी को 'राम ज्योति' से सजाया गया, जिससे एक मंत्रमुग्ध माहौल बन गया।

अयोध्या में दीपोत्सव।

Ayodhya Deepotsav: राम मंदिर में रामलला के भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर का मनमोहक दृश्य सामने आया। अयोध्या को 'राम ज्योति' से सजाया गया, जिससे एक मंत्रमुग्ध माहौल बन गया। ये भगवान की दिव्य उपस्थिति का प्रतीक है। दीपोत्सव से पूरी अयोध्या जगमगा उठी। समारोह के बाद सरयू घाट पर दीपोत्सव मनाया गया, साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया।

सरयू घाट पर की गई 'सरयू आरती'

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद सरयू घाट पर 'सरयू आरती' की गई। इसी बीत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। इससे पहले बड़े उत्साह और उत्साह के साथ 'प्राण प्रतिष्ठा' संपन्न हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुजारियों के एक समूह के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया। मंदिर 'जय श्री राम' के जयघोष से गूंज उठा।

सरयू घाट पर मेगा 'दीया' प्रकाश कार्यक्रम

कई लोगों ने अयोध्या के प्रसिद्ध सरयू घाट पर मेगा 'दीया' प्रकाश कार्यक्रम में भाग लिया। सरयू घाट पर पानी के फव्वारे जगमगाते दिखे और लोग राम लला के प्रति भक्ति में डूबे नजर आए। इससे पहले, पीएम मोदी ने लोगों से भगवान के ऐतिहासिक 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को चिह्नित करने के लिए घर पर 'दीये' जलाने की अपील की थी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

संबंधित खबरें

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

Follow Us:
End Of Feed