Carl-Gustaf M4: स्वीडन की कंपनी साब अब भारत में बनाएगी ये खतरनाक हथियार, 2024 से शुरू होगा उत्पादन

Carl-Gustaf M4: साब के वाइस प्रेसिडेंट गोर्गन जोहानसन के अनुसार इसका उत्पादन 2024 में शुरू होगा। हालांकि उन्होंने उस निवेश पर विवरण देने से इनकार कर दिया जो कंपनी द्वारा किए जाने की संभावना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई सुविधा दुनियाभर में सिस्टम के यूजर्स के लिए इसके उत्पादन के साथ-साथ घटकों का समर्थन करेगी।

saab

स्वीडन की कंपनी साब अब भारत में बनाएगी ये खतरानक हथियार।

मुख्य बातें
  1. स्वीडन की कंपनी अब भारत में बनाएगी हथियार
  2. साब भारत में बनाएगी कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणाली
  3. 2024 से शुरू होगा उत्पादन

Carl-Gustaf M4: स्वीडन की हथियार बनाने वाली कंपनी साब (SAAB) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में अपने कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणाली का निर्माण करेगी। ये स्वीडन के बाहर कार्ल-गुस्ताफ एम4 के लिए कंपनी की पहली विनिर्माण सुविधा होगी। साब के वाइस प्रेसिडेंट गोर्गन जोहानसन के अनुसार इसका उत्पादन 2024 में शुरू होगा। हालांकि उन्होंने उस निवेश पर विवरण देने से इनकार कर दिया जो कंपनी द्वारा किए जाने की संभावना है।

स्वीडन की कंपनी अब भारत में करेगी कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणाली का निर्माण

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई सुविधा दुनियाभर में सिस्टम के यूजर्स के लिए इसके उत्पादन के साथ-साथ घटकों का समर्थन करेगी। साब भारतीय उप-आपूर्तिकर्ताओं के साथ भी साझेदारी करेगा और सुविधा में निर्मित सिस्टम 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करेगा।

2024 से शुरू होगा उत्पादनकार्ल-गुस्ताफ एम4 साल 1976 में भारत में उत्पादन के लिए पहले सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से भारतीय सेना के साथ सेवा में है। अपने विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद के माध्यम से कार्ल-गुस्ताफ एक प्रमुख कंधे से लॉन्च किए गए हथियार के रूप में उभरा है।

चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सेना की लगभग सभी अग्रिम चौकियों को हथियार प्रणालियों के पिछले संस्करणों से लैस किया गया है। भारतीय सेना ने कथित तौर पर साब को कार्ल-गुस्ताफ एम4 सिस्टम की अपनी आवश्यकता से अवगत करा दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited