Carl-Gustaf M4: स्वीडन की कंपनी साब अब भारत में बनाएगी ये खतरनाक हथियार, 2024 से शुरू होगा उत्पादन

Carl-Gustaf M4: साब के वाइस प्रेसिडेंट गोर्गन जोहानसन के अनुसार इसका उत्पादन 2024 में शुरू होगा। हालांकि उन्होंने उस निवेश पर विवरण देने से इनकार कर दिया जो कंपनी द्वारा किए जाने की संभावना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई सुविधा दुनियाभर में सिस्टम के यूजर्स के लिए इसके उत्पादन के साथ-साथ घटकों का समर्थन करेगी।

स्वीडन की कंपनी साब अब भारत में बनाएगी ये खतरानक हथियार।

मुख्य बातें

  1. स्वीडन की कंपनी अब भारत में बनाएगी हथियार
  2. साब भारत में बनाएगी कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणाली
  3. 2024 से शुरू होगा उत्पादन

Carl-Gustaf M4: स्वीडन की हथियार बनाने वाली कंपनी साब (SAAB) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में अपने कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणाली का निर्माण करेगी। ये स्वीडन के बाहर कार्ल-गुस्ताफ एम4 के लिए कंपनी की पहली विनिर्माण सुविधा होगी। साब के वाइस प्रेसिडेंट गोर्गन जोहानसन के अनुसार इसका उत्पादन 2024 में शुरू होगा। हालांकि उन्होंने उस निवेश पर विवरण देने से इनकार कर दिया जो कंपनी द्वारा किए जाने की संभावना है।

संबंधित खबरें

स्वीडन की कंपनी अब भारत में करेगी कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणाली का निर्माण

संबंधित खबरें

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई सुविधा दुनियाभर में सिस्टम के यूजर्स के लिए इसके उत्पादन के साथ-साथ घटकों का समर्थन करेगी। साब भारतीय उप-आपूर्तिकर्ताओं के साथ भी साझेदारी करेगा और सुविधा में निर्मित सिस्टम 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed