रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए महत्वाकांक्षी रूपरेखा तय करेंगे भारत, अमेरिका, US डिफेंस मिनिस्टर और राजनाथ सिंह के बीच हुई अहम बातचीत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने आज औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने के तरीकों की पहचान करने पर विशेष ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों की पर्याप्त श्रृंखला पर चर्चा की, ये जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है।

रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए महत्वाकांक्षी रूपरेखा तय करेंगे भारत, अमेरिका

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defense) ने भारत के अपने समकक्ष राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के साथ व्यापक चर्चा के बाद सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका ने रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रूपरेखा तैयार करने का फैसला किया है।ऑस्टिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में भारत-अमेरिका वैश्विक सामरिक साझेदारी को मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘आधारशिला’ बताया।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से सार्थक चर्चा की।उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी तेजी से बढ़ रही है और हम रक्षा औद्योगिक सहयोग का विस्तार करने पर विचार कर रहे हैं।

ऑस्टिन दो दिन की यात्रा पर रविवार को नयी दिल्ली पहुंचे। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से दो सप्ताह पहले हो रही है।अमेरिकी रक्षा मंत्री सिंगापुर से यहां पहुंचे हैं। ऑस्टिन की यह भारत की दूसरी यात्रा है। इससे पहले, उन्होंने मार्च 2021 में भारत की यात्रा की थी।

End Of Feed