मालदीव के अपने समकक्ष से मिले राजनाथ सिंह, आपसी रिश्ते को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

India-Maldives Relation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गत अक्टूबर में हुई मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोईज्जू की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके इस दौरे से द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊर्जा और दिशा मिली। राष्ट्रपति मोईज्जू की यात्रा के दौरान जारी संयुक्त विजन दस्तावेज दोनों देशों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में काम करते हैं।

India Maldives

मालदीव के रक्षा मंत्री से राजनाथ सिंह की मुलाकात।

India-Maldives Relation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मालदीव के अपने समकक्ष मोहम्मद घासन मौमून के साथ शिष्टमंडल स्तर की बैठक की। इस बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने मालदीव के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। सिंह ने गत अक्टूबर में हुई मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोईज्जू की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके इस दौरे से द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊर्जा और दिशा मिली। राष्ट्रपति मोईज्जू की यात्रा के दौरान जारी संयुक्त विजन दस्तावेज दोनों देशों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में काम करते हैं।

दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध होंगे मजबूत

द्वीपीय राष्ट्र के रक्षा मंत्री मौमून दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों में आए सुधार के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए बुधवार से तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। दिल्ली में वह कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत ने मालदीव के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मांग के बाद हिंद महासागर द्वीपसमूह में तैनात अपने लगभग 80 सैन्यकर्मियों को वापस बुला लिया था। भारतीय सैन्यकर्मी दो सैन्य सुविधाओं के रखरखाव और संचालन के लिए मालदीव में थे। उनकी जगह भारतीय असैन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया।

पटरी से उतर गए थे दोनों देशों के रिश्ते

इस पूरी घटना के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आठ जनवरी को नयी दिल्ली में मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।’इसने कहा कि दोनों मंत्री ‘मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स’ की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण, अभ्यास और रक्षा परियोजनाओं के साथ-साथ रक्षा उपकरणों की आपूर्ति सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें- 'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर

गोवा और मुंबई भी जाएंगे मालदीव के रक्षा मंत्री

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मालदीव, भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति में विशेष स्थान रखता है। इस नीति का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि लाना है।’इसने कहा, ‘दोनों देश हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार वे ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर)’ के भारत के दृष्टिकोण में योगदान देते हैं।’मौमून गोवा और मुंबई भी जाएंगे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पहले, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भारत की यात्रा की थी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ व्यापक वार्ता की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025 क्या आपने सुने हैं महाकुंभ को समर्पित दोनों गीत जिसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च

Mahakumbh 2025: क्या आपने सुने हैं महाकुंभ को समर्पित दोनों गीत? जिसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च

जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ है उन्हें क्यों मिले महाकुंभ में प्रवेश शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पूछा ये सवाल

जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ है, उन्हें क्यों मिले महाकुंभ में प्रवेश? शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पूछा ये सवाल

Kota Suicide कोटा में फिर छात्र ने मौत को लगाया गले 24 घंटे के भीतर आत्महत्या का दूसरा मामला

Kota Suicide: कोटा में फिर छात्र ने मौत को लगाया गले, 24 घंटे के भीतर आत्महत्या का दूसरा मामला

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के बाद अब कैसे हैं हालात पीएम मोदी राहुल गांधी समेत इन लोगों ने मौत पर जताया शोक

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के बाद अब कैसे हैं हालात? पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन लोगों ने मौत पर जताया शोक

9 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ आज भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ 7 लोगों की मौत 25 घायल

9 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: आज भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत; 25 घायल

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited