Brahmos: नेवी की ताकत देख थर्राएगा दुश्मन, मिलेंगी 200 ब्रह्मोस मिसाइलें, 15 हजार करोड़ की मेगा डील
10 फ्रंटलाइन युद्धपोत पहले से ही रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस हैं, जबकि अन्य पांच युद्धपोतों पर इसके वर्टिकल लॉन्च सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं।
नेवी को मिलेंगी 200 ब्रह्मोस मिसाइलें (Credit: Indian Navy)
Brahmos for India Navy: ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के लिए एक और मेगा डील में रक्षा मंत्रालय अब फ्रंटलाइन नेवी युद्धपोतों के लिए ऐसी 200 से अधिक मिसाइलों की खरीद को अंतिम रूप दे रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) द्वारा मिसाइलों और संबंधित उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव पर जल्द ही विचार किया जाएगा। इसे अंतिम मंजूरी के लिए पीएम के नेतृत्व वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी के पास भेजा जाएगा। इस सौदे के 15,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। ये मिसाइल चार प्रोजेक्ट-15बी डिस्ट्रॉयर के साथ-साथ सात प्रोजेक्ट-17ए फ्रिगेट के लिए भी होंगे।
10 फ्रंटलाइन युद्धपोत ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस
10 फ्रंटलाइन युद्धपोत पहले से ही रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस हैं, जबकि अन्य पांच युद्धपोतों पर इसके वर्टिकल लॉन्च सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं। नौसेना ने 5 मार्च को अरब सागर में एक युद्धपोत से डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए एक स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस का परीक्षण किया था। भारत में ब्रह्मोस के अलग-अलग वर्जन को सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए ही डिप्लॉयड किया है, और अब भारत कई देशों के लिए ब्रह्मोस तैयार कर रहा है।
फिलीपींस ने भारत से किया था ब्रह्मोस का सौदा
फिलीपींस ने पिछले साल भारत से ब्रह्मोस का सौदा किया था जिसमें तीन मिसाइल सिस्टम का सौदा किया गया था और अब फिलीपींस ने उनके ऑपरेशंस की ट्रेनिंग को पूरा कर लिया है। जल्द ही इन मिसाइल सिस्टम की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और फिर फिलीपींस इन्हें अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए चीन के खिलाफ तैनात करेगा। ब्रह्मोस दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है। इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर है। भारत लगातार ब्रह्मोस के रेंज के एक्सटेंडेड वर्जन पर काम कर रहा है और अब इसकी रेंज 400 से 500 किलोमीटर के बीच है।
ब्रह्मोस मिसाइल में कई और देशों ने भी रुचि दिखाई
फिलीपींस के अलावा ब्रह्मोस मिसाइल में कई और देशों ने भी रुचि दिखाई है जिसमें इंडोनेशिया, थाइलैंड सहित कई देश हैं। ब्रह्मोस के तीनों वर्जन जमीन से मार करने , समंदर से और हवा से दागे जाने वाले मिसाइल को भारतीय सेना के तीनों अंगों में शामिल किया जा चुका है। इसकी खासियत है इसकी स्पीड जिसे रडार के जरिए पकड़ पाना भी संभव नहीं होता। भारत की शक्तिशाली टेक्नोलॉजी को फिलीपींस के अलावा कई और देश चीन की दादागिरी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं। भारत इन देशों को ब्रह्मोस सप्लाई करने के साथ-साथ अपने युद्धपोतों के लिए भी ब्रह्मोस की नई खेप जल्द तैयार कर लेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited