चीनी घुसपैठ को रोकने में सेना तत्पर, लोकसभा में रक्षा मंत्री का बयान

तवांग मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन भारतीय फौज ने नाकाम कर दिया।

rajnath singh parliament

तवांग मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जवाब

मुख्य बातें
  • सरकार बताए कि सच क्या है
  • रक्षा मंत्री का लोकसभा में जवाब
  • तवांग मुद्दे पर हंगामा

तवांग में चीनी घुसपैठ पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि झड़प में दोनों तरफ के जवान घायल हुए। घुसपैठ की कोशिश में पीएलए के जवानों ने हाथपाई की। हमारा कोई जवान घायल नहीं हुआ और पीएलए को खदेड़ दिया।,12 दिसंबर को भारत और चीन के बीच फ्लैग मीटिंग हुई और शांति बनाए जाने पर सहमति बनी।भारत ने कूटनीतिक स्तर पर मामले को उठाया,चीन के किसी भी प्रयास को रोकने में सेना तत्पर है।जवानों ने चीनी घुसपैठ का मजबूती से सामना किया। उन्होंने कहा कि भारतीय फौज किसी भी नापाक मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। चीन से लगी सीमा पर लगातार निगरानी जारी है। भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता है।

सदन में विपक्ष भड़का

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीन ने भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। सीमा पर चीन अपनी ताकत बढ़ा रहा है। एलएसी पर चीन बिना रोकटोक निर्माण कार्य कर रहा है। लद्दाख के गोगरा और हॉट स्प्रिंग में भी चीन की तरफ से घुसपैठ की थी। लेकिन सरकार की तरफ से जवाब आया कि किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है। चीन बार बार समझौते को तोड़ रहा है। इन सबके बीच तवांग के मुद्दे पर लोकसभी का कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।इन सबके बीच संसद के दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा और जवाब की मांग विपक्ष पीएम और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कर रहा है। तवांग के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में 12.30 बजे जवाब देंगे।

9 दिसंबर को चीनी घुसपैठ की कोशिश

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को चीनी सैनिकों से भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी। बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के बाद घने बादल छाए हुए थे और मौके का फायदा उठाकर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की हालांकि भारतीय फौज ने नाकाम कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को हुए आमने-सामने में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आईं। "घटना के अनुवर्ती के रूप में, क्षेत्र में भारत के कमांडर ने शांति और शांति बहाल करने के लिए संरचित तंत्र के अनुसार इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग की थी। तवांग में आमने-सामने के क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया। घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों की तुलना में अधिक है। चीनी लगभग 300 सैनिकों के साथ भारी तैयारी करके आए थे लेकिन भारतीय पक्ष की उम्मीद नहीं की थी अच्छी तरह से तैयार होने के लिए भी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited