रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की टीम कर रही है निगरानी

Rajnath Singh Corona Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री(सौजन्य-Indian Army)

Rajnath Singh Corona Positive: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज नई दिल्ली में COVID-19 का परीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें 20 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होना था परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री को इस कार्यक्रम को छोड़ना पड़ा। रक्षा मंत्री वर्तमान में हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन में हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को नई दिल्ली में आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए थे जहां उन्होंने पूरे देश से आए हुए टॉप कमांडोज के साथ मुलाकात की थी और साथ ही मानेकशॉ सेंटर में भारतीय सेना द्वारा नई तकनीक के इस्तेमाल से बनाए गए नए हथियारों और इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी भी देखी थी।

संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन सभी लोगों को सावधान रहने को कहा है जिनसे हाल ही में उन्होंने मुलाकात की थी। अगले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कई कार्यक्रम होने वाले हैं जिसमें SCO डिफेंस मिनिस्टर्स सम्मिट भी है। इस समिट में पाकिस्तान और चीन के रक्षा मंत्री भी आमंत्रित किए गए हैं और सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस सम्मेलन में शामिल होने भारत आएंगे। कुछ दिनों क्वॉरेंटाइन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दोबारा टेस्ट किया जाएगा तब तक उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सर्दी, जुखाम जैसे माइल्ड सिम्टम्स भी है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

End Of Feed