हम भी चीन के कुछ हिस्सों का नाम बदल दें तो? अरुणाचल में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ
Rajnath Singh : राजनाथ सिंह ने कहा, अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और चीन द्वारा अरुणाचल के 30 स्थानों के नाम बदलने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा, मैं चीन से पूछना चाहता हूं कि यदि हम पड़ोसी देश के विभिन्न राज्यों के नाम बदल दें तो क्या वे हमारे क्षेत्र का हिस्से होंगे?
राजनाथ सिंह
Rajnath Singh : अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदले जाने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को दो टूक सुनाई है। अरुणाचल प्रदेश ईस्ट के नमसाई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि भारत के भी ऐसा ही करने से परिणामस्वरूप क्या पड़ोसी देश के वे इलाके हमारे क्षेत्र का हिस्सा बन जाएंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा, अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और चीन द्वारा अरुणाचल के 30 स्थानों के नाम बदलने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा, मैं चीन से पूछना चाहता हूं कि यदि हम पड़ोसी देश के विभिन्न राज्यों के नाम बदल दें तो क्या वे हमारे क्षेत्र का हिस्से होंगे? ऐसी हरकतों से भारत और चीन के रिश्ते खराब होंगे।
स्वाभिमान को चोट पहुंचाई तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन अगर कोई हमारे स्वाभिमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखता है। बता दें, भारत ने इस महीने की शुरुआत में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने को मूर्खतापूर्ण बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि खोजे गये नाम देने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि राज्य भारत का अभिन्न अंग है, और सदैव रहेगा।
क्या है मामला?
दरअसल, चीन ने कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के भौगोलिक नामों की एक सूची जारी की थी। चीन ने 30 स्थानों का नाम बदला था, जिनमें 12 पहाड़, चार नदियां, एक झील, एक दर्रा और 11 आवासीय क्षेत्र व एक जमीन का टुकड़ा शामिल है। भारत ने इस सूची को सिरे से खारिज कर दिया था। चीन ने इस तरह की हरकत पहली बार नहीं की है। इससे पहले 2023 में चीन ने 11 स्थानों, 2021 में 15 स्थानों की इसी तरह की सूची जारी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड-महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited