बिपरजॉय तूफान को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुख से बात की

Cyclone Biparjoy: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, बिपरजॉय को लेकर तीनों सेना प्रमुखों से बात की। उन्होंने कहा, इस दौरान लैंडफॉल से होने वाले खतरे से बचने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियेां की समीक्षा की। चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिकों की हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय काफी खतरनाक होता जा रहा है। इस तूफान के गुरुवार को गुजरात के कच्छ से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चक्रवाती तूफान कच्छ के तट से टकराने के बाद काफी खतरनाक रूप अख्तियार कर सकता है। इस दौरान हवाओं की गति 135 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है।
इस बीच केंद्र सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है। एनडीआरएफ की कई टीमों को कच्छ, सौराष्ट्र में उतारा गया है। वहीं सेना के तीनों अंगों को भी स्टैंडबाय में रखा गया है। बुधवार को बिपरजॉय से होने वाले खतरे के मद्देनजर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी तीनों सेना प्रमुखों से बात की।

रक्षामंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, बिपरजॉय को लेकर तीनों सेना प्रमुखों से बात की। उन्होंने कहा, इस दौरान लैंडफॉल से होने वाले खतरे से बचने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियेां की समीक्षा की। चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिकों की हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
End Of Feed