जिस INS Beas से कांपता है पाकिस्तान! उसे और खतरनाक बनाएगी सरकार, करेगी 313 करोड़ रुपये खर्च

क्षा मंत्रालय ने आईएनएस ब्यास के निश्चित अवधि के बाद होने वाले 'मिड लाइफ अपग्रेड' और उसे पुन: सशक्त बनाने के लिए सोमवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ 313 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है।

INS Beas को और आधुनिक बनाएगी सरकार (फोटो- George.Hutchinson)

भारत सरकार सेना के तीनों अंगों को लगातर आधुनिक बनाने के काम पर लगी है। इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय ने उस युद्धपोत को अपग्रेड करने का फैसला किया है, जिसके नाम से ही पाकिस्तान कांप जाता है। सरकार INS Beas को अपग्रेड करने जा रहा ही, इस पर सरकार 313 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

कौन करेगा अपग्रेड

रक्षा मंत्रालय ने आईएनएस ब्यास के निश्चित अवधि के बाद होने वाले 'मिड लाइफ अपग्रेड' और उसे पुन: सशक्त बनाने के लिए सोमवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ 313 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। मंत्रालय ने कहा कि पोत को पुन: सशक्त बनाने की यह पहली परिवर्तनकारी परियोजना भारतीय नौसेना के रखरखाव संबंधी दर्शन और सीएसएल की मरम्मत क्षमता में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाने वाली साबित होगी।

End Of Feed