DefExpo-2022 : भविष्य के अवसरों को नया आकार दे रहा भारत, डिफेंस एक्सपो में PM बोले
DefExpo-2022 : पीएम ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत की जो आत्मनिर्भरता आई है उसमें इज ऑफ डुइंग बिजनेस और सुधारों की एक बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, 'भारत ने यह तय किया है कि वह अपने रक्षा बजट का 68 फीसदी रकम से देश में बने साजो-सामान खरीदेगा।
DefExpo-2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी नगर में डिफेंस एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर पीएम ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ते कदम एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। डिफेंस एक्सपो में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तकनीक पर आज पूरी दुनिया भरोसा कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि तीनों सेनाओं ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस डिफेंस एक्सपो के जरिए देश ने नए भविष्य की ओर एक जोरदार शुरुआत की है। हमें पता है कि रक्षा क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम एवं आत्मनिर्भरता की वजह से कई देशों को परेशानी हुई है। लेकिन यह भी सच है कि कई देशों ने सकारात्मक सोच के साथ हमारा साथ दिया है।
इज ऑफ डुइंग बिजनेस और सुधारों की भूमिका अहम-पीएम
संबंधित खबरें
पीएम ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत की जो आत्मनिर्भरता आई है उसमें इज ऑफ डुइंग बिजनेस और सुधारों की एक बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, 'भारत ने यह तय किया है कि वह अपने रक्षा बजट का 68 फीसदी रकम से देश में बने साजो-सामान खरीदेगा। सेना में बैठे हुए लोगों की वजह से इस तरह के क्रांतिकारी निर्णय हो पा रहे हैं। सेना के अफसर ऐसे पहलों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमने रक्षा क्षेत्र को स्टार्ट अप कंपनियों एवं अकादमियों को सौंपा है। हम आज की युवा पीढ़ी को यदि 100 रुपया देंगे तो वह देश को 10 हजार रुपए लौटा देगी।
'भविष्य के अवसरों को नया आकार दे रहे हम'
पीएम ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत भविष्य के अवसरों को एक नया आकार दे रहा है। अफ्रीका के 53 देश आज हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में डिफेंस एक्सपो का आयोजन पहले भी हुआ करता था लेकिन यह डिफेंस एक्सपो पहले से बहुत अलग है। यह भारत की नई शुरुआत का प्रतीक है। यह देश का ऐसा पहले डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। यहां पर केवल देश में बने रक्षा उपकरण हैं।
डीसा एयर फिल्ड का वर्चयुल शिलान्यास किया
इस मौके पर पीएम ने बनासकांठा में बनने वाले डीसा एयर फिल्ड का वर्चयुल शिलान्यास किया। पाकिस्तान की सरहद ने जुड़ा बनासकांठा जिला, भारत – पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 130 किमी है। वायुसेना के लिए डीसा एयर बेस सबसे अहम होगा। यह एयर बेस 4 हजार एकड़ से अधिक भूमि पर बनेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited