DefExpo-2022 : भविष्य के अवसरों को नया आकार दे रहा भारत, डिफेंस एक्सपो में PM बोले

DefExpo-2022 : पीएम ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत की जो आत्मनिर्भरता आई है उसमें इज ऑफ डुइंग बिजनेस और सुधारों की एक बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, 'भारत ने यह तय किया है कि वह अपने रक्षा बजट का 68 फीसदी रकम से देश में बने साजो-सामान खरीदेगा।

मुख्य बातें
डिफेंस एक्सपो-2022 का पीएम ने गांधी नगर में उद्घाटन किया
रक्षा क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों एवं संभावनाओं का जिक्र किया
बनासकांठा में बनने वाले एयरबेस का भी किया वर्चुअल उद्घाटन

DefExpo-2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी नगर में डिफेंस एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर पीएम ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ते कदम एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। डिफेंस एक्सपो में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तकनीक पर आज पूरी दुनिया भरोसा कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि तीनों सेनाओं ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस डिफेंस एक्सपो के जरिए देश ने नए भविष्य की ओर एक जोरदार शुरुआत की है। हमें पता है कि रक्षा क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम एवं आत्मनिर्भरता की वजह से कई देशों को परेशानी हुई है। लेकिन यह भी सच है कि कई देशों ने सकारात्मक सोच के साथ हमारा साथ दिया है।

पीएम ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत की जो आत्मनिर्भरता आई है उसमें इज ऑफ डुइंग बिजनेस और सुधारों की एक बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, 'भारत ने यह तय किया है कि वह अपने रक्षा बजट का 68 फीसदी रकम से देश में बने साजो-सामान खरीदेगा। सेना में बैठे हुए लोगों की वजह से इस तरह के क्रांतिकारी निर्णय हो पा रहे हैं। सेना के अफसर ऐसे पहलों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमने रक्षा क्षेत्र को स्टार्ट अप कंपनियों एवं अकादमियों को सौंपा है। हम आज की युवा पीढ़ी को यदि 100 रुपया देंगे तो वह देश को 10 हजार रुपए लौटा देगी।

End Of Feed