Ayodhya : रामलला के गर्भ गृह की चौखट के लिए हुआ डेहरी पूजन, आकार लेने लगा मंदिर का स्वरूप
Ayodhya : भगवान राम लला का भव्य मंदिर दिसंबर 2023 से पहले बनकर तैयार हो जाना है जिसको लेकर कार्यदाई संस्था के इंजीनियर समय के अंदर काम पूरा कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करा रहे हैं। मंदिर का स्वरूप आकार लेता नजर आने लगा है।
राम लला के गर्भ गृह में डेहरी का पूजन हुआ।
Ayodhya : भगवान रामलला का बहुप्रतीक्षित भव्य मंदिर बन रहा है। मंदिर निर्माण के लिए लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है और भगवान राम लला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य चल रहा है। भगवान रामलला के भूतल के लिए पिलर डाले जाने के बाद छत को डाला जाना है। गुरुवार को भगवान रामलला के गर्भ गृह की चौखट के लिए डेहरी पूजन हुआ। भगवान रामलला के मंदिर के डेहरी का पूजन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया। कार्यदायी संस्था के कारीगरों के अनुरोध पर रामलला के मंदिर के डेहरी पूजन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और भगवान के मंदिर की डेहरी पूजन में शामिल हुए।संबंधित खबरें
दिसंबर 2023 से पहले बनकर तैयार होगा मंदिर
बताते चलें कि भगवान राम लला का भव्य मंदिर दिसंबर 2023 से पहले बनकर तैयार हो जाना है जिसको लेकर कार्यदाई संस्था के इंजीनियर समय के अंदर काम पूरा कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करा रहे हैं। मंदिर का स्वरूप आकार लेता नजर आने लगा है। भगवान रामलला के मंदिर के लिए सिंह द्वार का निर्माण हो चुका है। अब भगवान रामलला के गर्भ गृह के चौखट यानी कि डेहरी का पूजन किया जा रहा है। भगवान के डेहरी पूजन के बाद चौखट का निर्माण शुरू होगा और फिर पिलर के ऊपर भगवान रामलला के मंदिर के भूतल की छत रखी जाएगी।संबंधित खबरें
डेहरी के ऊपर पत्थर रखा जाएगा-चंपत राय
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि आज राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह के डेहरी दरवाजे के नीचे का सबसे निचला हिस्सा जिसको डेहरी बोलते हैं, उस डेहरी का आज पूजन करेंगे। इसके बाद डेहरी के ऊपर पत्थर रखा जाएगा। सामान्यता घरों में लोग डेहरी के ऊपर पैर नहीं रखते हैं तो आज हम डेहरी का पूजन करेंगे। 2 दिन पहले कारीगरों ने कहा कि उनका काम पूरा हो जाएगा। डेहरी हम तब रखेंगे जब उसका पूजन होगा। चंपत राय ने कहा- लोगों ने मुझसे आग्रह किया कि आप आइए इसलिए मुझे वहां जाना पड़ा।संबंधित खबरें
(अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited