दिल्ली में 3 मंदिरों पर चलने ही वाला था बुलडोजर! मामला पहुंच गया सुप्रीम कोर्ट; जानें पूरा विवाद
दिल्ली के मयूर विहार में बुधवार की रात तीन मंदिरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर पहुंचा, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा देखा गया। बुलडोजर एक्शन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। जिस वक्त डीडीए की टीम बुलडोजर के साथ मंदिर को तोड़ने पहुंची थी, वहां लोगों ने जमकर विरोध किया।

दिल्ली के 3 मंदिरों पर बुलडोजर एक्शन मामले की तत्काल सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट ।
दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 के संजय झील पार्क में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यहां पर अवैध तरीके से बनाए गए तीन मंदिर को तोड़ने का नोटिस लगाया गया है। जिसके बाद यहां पर रहने वाले लोग विरोध कर रहे हैं। आज 20 मार्च सुबह 4:00 बजे बुलडोजर और पूरी फोर्स इस मंदिर को हटाने के लिए पहुंची थी, तभी यहां पर रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया, इसके साथ ही स्थानीय विधायक रवि नेगी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोग वीके सक्सेना से बात की है, जिसके बाद सभी फोर्स और बुलडोजर वापस चले गए।
मंदिरों पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर लोगों में आक्रोश
क्या देश की राजधानी दिल्ली के तीन मंदिरों को बुलडोजर से तोड़ दिया जाएगा? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि बीती रात (बुधवार को) मयूर विहार में तीन मंदिरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर पहुंचा था। इसी बीच लोगों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम का जमकर विरोध किया। इसी बीच अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
मामले की तत्काल सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली में 3 मंदिरों पर बुलडोजर एक्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संजय मेहता की बेंच आज ही इस मामले की सुनवाई करेगी।
किन तीन मंदिरों को तोड़ने के लिए पहुंचा था बुलडोजर?
- पूर्बो दिल्ली काली बाड़ी समिति
- श्री अमरनाथ मंदिर संस्था
- श्री बद्रीनाथ मंदिर
पूर्बो दिल्ली काली बाड़ी समिति, श्री अमरनाथ मंदिर संस्थान, श्री बद्री नाथ मंदिर, मयूर विहार फेज 2,दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई का नोटिस दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए मंदिरों पर बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।
मंदिर की इमारत को ध्वस्त करने की तारीख 20 मार्च को दी गई थी
DDA की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीजियस कमेटी की बैठक में दिल्ली विकास प्राधिकरण को कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए अतिक्रमण/अनधिकृत धार्मिक संरचना को हटाने की सिफारिश की गई थी। जिसके आधार पर 20 मार्च को मंदिर की इमारत को ध्वस्त करने की तारीख दी गई थी।
लोगों का कहना है कि यह आस्था का केंद्र है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। यह मंदिर 50 साल पुराना है, यहां पर दुर्गा पूजा सेलिब्रेट किया जाता है। फिलहाल इस पार्क में तीन मंदिर है जिसे हटाने की बात कही जा रही थी मंदिर के बाहर नोटिस भी चिपकाए गया था। अब इस पार्क को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है, सुबह ही पुलिस फोर्स और बुलडोजर यहां से वापस चले गए थे अब यहां पर सन्नाटा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

Bulldozers Action: 'नागपुर हिंसा' के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर चला बुलडोजर, भड़काऊ भाषण केस में जेल में है बंद

Bihar Liquor: 'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से नाकाम, युवा हो रहे बर्बाद', पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का बड़ा आरोप

अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन साइट पर हादसा, 25 ट्रेनें कैंसिल, कई हुईं रीशेड्यूल

एकनाथ शिंदे पर कमेंट मामले ने पकड़ा तूल, कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज, हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ पर भी पुलिस का एक्शन

Bihar News: 'अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी', CM नीतीश के सख्त निर्देश के बाद एक्शन मोड में बिहार पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited