'सिसोदिया का कराया जा सकता है कत्ल', आशंका जता बोली AAP- नफरत से भरे हैं PM मोदी, ले आएं कब्रिस्तान में मुर्दों से भी पूछताछ वाला कानून

Manish Sisodia Arrest Row: इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होली पर देश के लिए अपनी प्रार्थना में लगे रहे। उन्होंने मंगलवार को इस बाबत ऐलान किया था, “होली पर मैं देश की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा। अगर आपको भी लगता है कि प्रधानमंत्री सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं, तो आप भी होली का त्योहार मनाने के बाद देश के लिए प्रार्थना करें।”

manish sisodia aap narendra modi bjp

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Manish Sisodia Arrest Row: दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेजने के मसले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने होली के दिन केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। आप की ओर से दो नेताओं (सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह क्रमशः) ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में साजिशन रखा गया है। क्या खूंखार अपराधियों के बीच सिसोदिया को रखकर प्रधानमंत्री एमसीडी में हार का बदला ऐसे लेंगे? सिसोदिया की हत्या कराई जा सकती है। चूंकि, मोदी-बीजेपी नफरत से भरे पड़े हैं। ऐसे में उन्हें ईडी और सीबीआई को कब्रिस्तान में मुर्दों से पूछताछ के लिए छूट देने वाला कानून ले आना चाहिए।

बुधवार (आठ मार्च, 2023) को ये गंभीर आरोप दिल्ली में ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से लगाए गए। उन्होंने कहा- सिसोदिया को साजिशन तिहाड़ की जेल नंबर-1 में रखा गया है। अंडर ट्रायल व्यक्ति को जेल संख्या एक में नहीं रखा जाता है। वहां देश के सबसे हिंसक अपराधियों को रखते हैं, जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं। बीजेपी बताए क्या इस तरह की राजनीतिक दुश्मनी होती है?

बकौल भारद्वाज, "आप को राजनीतिक तौर पर तो वे नुक़सान नहीं पहुंचा पा रहे। ऐसे में अब आप हमारे शीर्ष नेताओं की हत्या करने पर उतारू हैं? एमसीडी में हार का बदला प्रधानमंत्री ऐसे लेंगे? मनीष Vipassana Cell में रहेंगे। कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद उन्हें Hardened Criminals के साथ क्यों रखा गया है?"

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने यह भी बताया, "केंद्र सरकार एक साल से बोल रही है कभी दिल्ली, हैदराबाद तो कभी चेन्नई में रेड पड़ीं। हज़ारों करोड़ की रिश्वत की बात करते हैं...सीबीआई बताए कितना पैसा मिला? अगर सीबीआई एक पैसा नहीं ढूंढ पाई तो केंद्र-सीबीआई पर लानत है। बीजेपी के पास किसी को भी जेल में डालकर बदनाम करने का लाइसेंस है।

उधर, पार्टी सांसद और सीनियर नेता संजय सिंह ने कहा, "मोदी-बीजेपी नफ़रत से भरे पड़े हैं। अब तेलंगाना सीएम की बेटी को ईडी का नोटिस भेज दिया। पीएम मोदी एक नियम बनाएं कि मुर्दों से भी कब्र खोदकर पूछताछ होगी। ये शिक्षा-स्वास्थ्य,बिजली-पानी और उन्नति पर बात नहीं करते हैं। इन्होंने शिक्षा-स्वास्थ्य का बजट दो फीसदी कर दिया।"

तंज कसते हुए सिंह आगे यह भी बोले- पीएम मोदी को आगामी संसद सत्र में यह क़ानून लाना चाहिए कि ईडी और सीबीआी को कब्रिस्तान और शमशान में मुर्दों से भी पूछताछ करने के लिए छूट दी जानी चाहिए और अगर मुर्दे भी जवाब ना दें तो यमराज से पूछताछ की इज़ाज़त मिलनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited