होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'सिसोदिया का कराया जा सकता है कत्ल', आशंका जता बोली AAP- नफरत से भरे हैं PM मोदी, ले आएं कब्रिस्तान में मुर्दों से भी पूछताछ वाला कानून

Manish Sisodia Arrest Row: इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होली पर देश के लिए अपनी प्रार्थना में लगे रहे। उन्होंने मंगलवार को इस बाबत ऐलान किया था, “होली पर मैं देश की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा। अगर आपको भी लगता है कि प्रधानमंत्री सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं, तो आप भी होली का त्योहार मनाने के बाद देश के लिए प्रार्थना करें।”

manish sisodia aap narendra modi bjpmanish sisodia aap narendra modi bjpmanish sisodia aap narendra modi bjp

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

Manish Sisodia Arrest Row: दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेजने के मसले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने होली के दिन केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। आप की ओर से दो नेताओं (सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह क्रमशः) ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में साजिशन रखा गया है। क्या खूंखार अपराधियों के बीच सिसोदिया को रखकर प्रधानमंत्री एमसीडी में हार का बदला ऐसे लेंगे? सिसोदिया की हत्या कराई जा सकती है। चूंकि, मोदी-बीजेपी नफरत से भरे पड़े हैं। ऐसे में उन्हें ईडी और सीबीआई को कब्रिस्तान में मुर्दों से पूछताछ के लिए छूट देने वाला कानून ले आना चाहिए।

बुधवार (आठ मार्च, 2023) को ये गंभीर आरोप दिल्ली में ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से लगाए गए। उन्होंने कहा- सिसोदिया को साजिशन तिहाड़ की जेल नंबर-1 में रखा गया है। अंडर ट्रायल व्यक्ति को जेल संख्या एक में नहीं रखा जाता है। वहां देश के सबसे हिंसक अपराधियों को रखते हैं, जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं। बीजेपी बताए क्या इस तरह की राजनीतिक दुश्मनी होती है?

End Of Feed