'जेल चलाने' से जब मिल रही सफलता तो स्कूल चलाने की जरूरत भला कोई क्यों महसूस करेगा?- सिसोदिया का तिहाड़ से लेटर 'बम'

Manish Sisodia Letter: रोचक बात है कि सिसोदिया की यह चिट्ठी केजरीवाल ने ऐसे वक्त पर सार्वजनिक की, जब गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपों को लेकर 51 साल के सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने करीबी सहयोगी मनीष सिसोदिया के इस खत को सोशल मीडिया पर साझा किया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Manish Sisodia Letter: आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जेल वाली राजनीति करने का आरोप लगाया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल से ढाई पन्ने के अपने लेटर के जरिए उन्होंने कहा है कि जब जेल चलाने से लोगों को सियासी सफलता मिल रही है तब स्कूल चलाने की जरूरत भला कोई क्यों महसूस करेगा?

संबंधित खबरें

"शिक्षा, राजनीति और जेल" शीर्षक वाली उनकी इस चिट्ठी को केजरीवाल ने गुरुवार (नौ मार्च, 2023) को टि्वटर पर शेयर किया और लिखा- सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा है। बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है। हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं। पढ़िए, उन्होंने अपनी चिट्ठी में और क्या लिखा?:

संबंधित खबरें

Sisodia 1

संबंधित खबरें
End Of Feed