'अपना ख्याल रखिएगा, जल्द बाहर मिलेंगे...' मनीष सिसोदिया ने जेल से जनता के नाम लिखी भावुक चिट्ठी

Manish Sisodia Letter: मनीष सिसोदिया ने जनता से मुखातिब होते हुए लिखा, जिनता प्यार और सम्मान आप सबने मुझे दिया है उसके सामने हर पद हर सम्मान छोटा है। ये तो मैं पहले से जानता था कि आप लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। परंतु जेल जाने का अवसर नहीं आता तो यह जानने का सौभाग्य नहीं मिलता कि आपने मुझे अपने दिल में कितने बड़े पद पर बिठा रखा है।

मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा पत्र

Manish Sisodia Letter: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से चिट्ठी लिखी है। यह भावुक चिट्ठी उन्होंने अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के लिए लिखी है। सिसोदिया ने चिट्ठी में कहा है कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई, सब ने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के वक्त सब ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं।
चिट्ठी में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मुझे खुशी हे कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। जल्द ही बाहर मिलेंगे, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल।
End Of Feed