'सिसोदिया को तिहाड़ में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट', बोला ठग सुकेश- जहां रखे गए सुब्रत रॉय और अमर सिंह वहीं हैं मनीष
दिल्ली की मंडोली में जेल-13 में बंद कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर की यह चिट्ठी एडवोकेड अनंत मलिक के जरिए सामने आई है, जिसमें यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों को कंट्रोल कर सकते हैं।
ठग सुकेश चंद्रशेखर और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। (फाइल)
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल में उन्हें उस जगह रखा गया है, जहां पर सहारा समूह के सुब्रत रॉय, दिवंगत नेता अमर सिंह और टू जी घोटाले को लेकर सुर्खियों में आए ए राजा जैसे लोगों को रखा गया था। जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में कठपुतलियों के समान है।
चंद्रशेखर की ओर से ये बातें तीन पेज के खत में दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखी गई हैं। ठग ने मांग की है कि तिहाड़ में सिसोदिया को जिस तरीके की सुविधाएं और ट्रीटमेंट मिल रहा है, उसकी जांच कराई जानी चाहिए। सुकेश ने इसके साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सिसोदिया को लेकर झूठे फैलाने का आरोप भी लगाया। कहा- केजरीवाल अपने करीबी सिसोदिया की जेल में असुरक्षा की देकर झूठी खबर फैला रहे हैं।
Sukesh Letter
चंद्रशेखर की चिट्ठी के मुताबिक, सिसोदिया जेल नंबर एक के वार्ड नंबर नौ में रखे गए हैं। यह तिहाड़ का अब तक का सबसे वीवीआईपी वॉर्ड है। इसी में रॉय, कलमाडी, राजा और यूनीटेक के संजय चंद्रा को रखा गया था। सिसोदिया का वीवीआईपी वॉर्ड में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जेल-प्रशासन पूरी तरह आप की कठपुतलियों के समान है।
Sukesh Letter 2
इस बीच, शनिवार (11 मार्च, 2023) को जेल से सिसोदिया का जेल से पैगाम आया है, जो कि उनके आधिकारिक टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited