Satyendra Jain पर फूटा 'लेटर बम': LG से बोला सुकेश- जेल में मांगी गई थी 'प्रोटेक्शन मनी'; BJP ने कहा- AAP ने ठग को ठगा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने यह बात माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए कही है। उनके मुताबिक, जैन ने दक्षिण भारत में प्रभावशाली पार्टी से 50 करोड़ रुपए लिए।

दिल्‍ली (Delhi) के जेल मंत्री सत्‍येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता (जैन) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से 10 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी ली।

संबंधित खबरें

यह बात उन्होंने मंगलवार (11 नवंबर, 2022) को एक खबर की कटिंग शेयर करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर (Twitter) के जरिए कही। ट्वीट के मुताबिक, आप और उनके जेल मंत्री जैन ने कॉनमैन चंद्रशेखर से दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में 10 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी वसूली। साथ ही दक्षिण भारत के एक प्रभावशाली दल से 50 करोड़ रुपए लिए। आप के सभी नेता Extortionists (जबरन वसूली करने वाले) हैं। फिर भी जैन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली सरकार (AAP Government) में मंत्री पद पर बने हुए हैं।

संबंधित खबरें

यह रहा अमित मालवीय का ट्वीटः

संबंधित खबरें
End Of Feed