Delhi AAP Protest: आज आम आदमी पार्टी करेगी पीएम आवास का घेराव, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जारी प्रदर्शन

Delhi AAP Protest: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को पीएम आवास के घेराव की योजना बनाई है। वहीं इंडिया गठबंधन ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की भी घोषणा की है।

AAP करेगी आज पीएम आवास का घेराव

Delhi AAP Protest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पार्टी ने जगह-जगह पुतले फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन भी किए है। अब आप ने PM मोदी का आवास घेरने की तैयारी कर रही है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार यानी आज पीएम आवास के घेराव की योजना बनाई है। वहीं, सभी विपक्षी दलों ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की भी घोषणा की है।

31 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में महारैली

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया आप के परिवार के सदस्य हैं। इसलिए पार्टी ने इस साल होली नहीं मनाने का फैसला किया है। अब हम केजरीवाल के जेल से रिहा होने के बाद ही होली मनाएंगे। आदर्श आचार संहिता के दौरान एक मौजूदा सीएम और एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी दुनिया हैरान है। सभी विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि हम 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करेंगे।

वहीं इंडिया गठबंधन भी केंद्र सरकार के खिलाफ 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करेगा। इस दौरान INDI गठबंधन के नेता देश को बचाने, तानाशाही खत्म करने के लिए अपनी आवाज उठायेंगे। दिल्ली कांग्रेस और आप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं गई है। कांग्रेस ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। विपक्ष को खत्म करने की साजिश की जा रही है।

End Of Feed