सिसोदिया गिरफ्तार, AAP में हाहाकारः केजरीवाल का दावा- 'सियासी दबाव' के चलते CBI अफसरों ने किया अरेस्ट

Delhi Liquor Policy Case: दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम और अरविंद केजरीवाल (सीएम और आप संयोजक) के करीबी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आप के प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार सुबह दिल्ली में कुछ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी।

दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान आप नेता और कार्यकर्ता। (स्क्रीग्रैब)

दिल्ली के डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोमवार (27 फरवरी, 2023) को राष्ट्रीय राजधानी से लेकर मुंबई और उत्तर प्रदेश तक आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं में हाहाकार देखने को मिली। कोर्ट में सिसोदिया की पेशी से ऐन पहले इन जगहों पर आप के नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर आकर विरोध जाहिर किया। हालांकि, इस दौरान जहां-जहां कार्यकर्ता उग्र हुए वहां पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना पड़ा।

संबंधित खबरें

वहीं, सीएम केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्होंने ‘‘राजनीतिक दबाव’’ के कारण ऐसा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बताया गया है कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी मनीष को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी राजनीतिक दबाव था और उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना था।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed