Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में हटीं GRAP-4 वाली पाबंदियां, Smog से मगर अभी भी नहीं 'राहत'

entry of trucks into national capital revoked:दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस 4 इंजन वाले हल्के डीजल वाहनों के चलने और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाई गई।

दिल्ली NCR में हटीं GRAP-4 वाली पाबंदियां

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु प्रदूषण कम होने के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 4 प्रतिबंधों को रद्द कर दिया। इसने उन डीजल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जो दिल्ली में BS VI नहीं थे। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम होने के कारण सीएक्यूएम (CAQM) ने आज एक बैठक में यह निर्णय लिया, मगर GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां जारी रहेंगी।

संबंधित खबरें

केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता आयोग ने वायु प्रदूषण कार्य योजना के अंतिम चरण के तहत तीन दिन पहले दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू की गईं पाबंदियां हटाईं। नोटिफिकेशन के मुताबिक- 'Sub-Committee GRAP (दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चरण- IV के तहत कार्रवाई के लिए 3 नवंबर 2022 को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर देती है, जीआरएपी के चरण- I से चरण- III के तहत कार्रवाई हालांकि लागू रहें और कार्यान्वित, निगरानी और समीक्षा की जाए।'

संबंधित खबरें

POLLUTION IN DELHI NCR

संबंधित खबरें
End Of Feed