Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में हटीं GRAP-4 वाली पाबंदियां, Smog से मगर अभी भी नहीं 'राहत'
entry of trucks into national capital revoked:दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस 4 इंजन वाले हल्के डीजल वाहनों के चलने और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाई गई।
दिल्ली NCR में हटीं GRAP-4 वाली पाबंदियां
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु प्रदूषण कम होने के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 4 प्रतिबंधों को रद्द कर दिया। इसने उन डीजल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जो दिल्ली में BS VI नहीं थे। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम होने के कारण सीएक्यूएम (CAQM) ने आज एक बैठक में यह निर्णय लिया, मगर GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां जारी रहेंगी।
केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता आयोग ने वायु प्रदूषण कार्य योजना के अंतिम चरण के तहत तीन दिन पहले दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू की गईं पाबंदियां हटाईं। नोटिफिकेशन के मुताबिक- 'Sub-Committee GRAP (दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चरण- IV के तहत कार्रवाई के लिए 3 नवंबर 2022 को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर देती है, जीआरएपी के चरण- I से चरण- III के तहत कार्रवाई हालांकि लागू रहें और कार्यान्वित, निगरानी और समीक्षा की जाए।'
POLLUTION IN DELHI NCR
'GRAP के फेज- I से फेज- III के तहत कार्रवाई हालांकि लागू रहेगी और पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक्यूआई का स्तर 'गंभीर'/'गंभीर' से आगे खिसक न जाए +' श्रेणी'
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उच्च स्तरीय बैठक करेंगे
सीएक्यूएम के ताजा आदेश को लागू करने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सामने आ रही समस्या से निजात पाने पर चर्चा की जाएगी और आगे का प्लॉन ऑफ एक्शन पर भी चर्चा होगी।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार (Air quality in Delhi improves)
हवा में प्रदूषकों के स्तर को नियंत्रित करने के लिए, केंद्रीय पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) चरण 4 को लागू किया था। लगातार तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने के बाद संडे सुबह राष्ट्रीय राजधानी शहर में गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार हुआ।सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शहर के समग्र एक्यूआई में 331 पर और सुधार हुआ, हालांकि बहुत खराब श्रेणी में।
गौर हो कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को GRAP IV की शुरुआत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी शहर में ट्रक के प्रवेश की निगरानी के लिए छह सदस्यीय समिति का भी गठन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited