Delhi Pollution: दिल्ली में आबोहवा फिर खतरनाक स्तर पर पहुंची, मुनिरका में 616 पहुंचा AQI

हवा की कम गति और पंजाब में लगातार पराली जलाना वायु गुणवत्ता स्तर गिरने की प्रमुख वजह है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है।

delhi pollution

दिल्ली में प्रदूषण

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गुरुवार को फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का मुंडका क्षेत्र 616 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है। पूरा एनसीआर बड़े पैमाने पर मैरून झंडों से भरा हुआ है, जो खतरनाक वायु गुणवत्ता का प्रतीक है। हवा की कम गति और पंजाब में लगातार पराली जलाना वायु गुणवत्ता स्तर गिरने की प्रमुख वजह है।

दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ED के रडार पर, 9 ठिकानों पर छापेमारी

हवा की गुणवत्ता लगातार खराब

बुधवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार पांचवें दिन बहुत खराब श्रेणी में रही, अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 48 प्रतिशत रही।

दिल्ली का AQI 357 रहा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया। शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited