दिवाली की अगली सुबह दिल्ली की हवा होगी दमघोंटू! प्रदूषण से फिर भर जाएगी राजधानी

Air Pollution in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को बृहस्पतिवार को रातभर हुई बारिश के कारण राहत मिली। मगर अभी पॉल्यूशन की टेंशन खत्म नहीं हुई है। दिवाली की अगली सुबह से दिल्लीवासियों को वही गैस चैंबर जैसी दम घोटू हवा महसूस होगी।

फिर गैस चेंबर में तब्दील हो जाएगी राजधानी दिल्ली?

Delhi Pollution News: पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से बारिश के चलते थोड़ी राहत मिली और दिल्ली में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को 150 अंकों का सुधार देखा गया, मगर चिंता अभी खत्म नहीं हुई है। प्रदूषण से भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि बारिश रुकते ही और हवा की तीव्रता में कमी आते ही एक बार फिर राजधानी में प्रदूषण लोगों को सताने लगेगा।

दिल्लीवालों को महसूस होगी गैस चैंबर जैसी दम घोटू हवा

देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों को प्रदूषण की मार से फिलहाल राहत जरूर मिली है, लेकिन यह राहत लंबे वक्त तक नहीं रहने वाली है, क्योंकि विशेषज्ञों की मानें तो बारिश रुकते ही और हवा की तीव्रता में कमी आते ही एक बार फिर से दिल्ली प्रदूषण से भर जाएगा। जहां लोगों के लिए दमघोंटू सांस की चुनौती बनी रहेगी। दावा ये भी किया गया है कि दिवाली की अगली सुबह से दिल्लीवासियों को वही गैस चैंबर जैसी दमघोंटू हवा महसूस होगी।

दिल्ली में रातभर बारिश से हवा हुई साफ, प्रदूषण से राहत

दिल्ली में शुक्रवार अपराह्न चार बजे पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 279 रहा जो बृहस्पतिवार के 437 से काफी बेहतर है। शहर में 28 अक्टूबर से पिछले दो सप्ताह में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ हो गयी थी। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। हवा की गति अनुकूल होने के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है। किसी खास समय पर एक्यूआई पिछले 24 घंटे के आंकड़ों का औसत होता है।
End Of Feed