Delhi-NCR वालों को बड़ी राहतः दो महीने बाद फिर खुलने को तैयार Ashram Flyover, समझें- आपको कैसे और कितना होगा लाभ
Ashram Flyover Latest Update in Hindi: साल 2020 के जून महीने में इस फ्लाईओवर के निर्माण का काम शुरू हुआ था। वैसे, दिल्ली पुलिस की ओर से इस फ्लाईओवर के फिर से खुलने के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें सलाह दी गई।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
आश्रम फ्लाईओवर बन कर तैयार होने के बाद डीएनडी (दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट) के रास्ते दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग घंटों ट्रैफिक जाम में अपना समय खपाते थे। वैसे सोमवार शाम छह बजे से नोएडा-गाजियाबाद से आने वाले लोग जो डीएनडी के रास्ते दिल्ली जाते थे, उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
फिलहाल सराय काले खां से आने वाले लोगों के लिए आश्रम फ्लाईओवर नहीं खोला गया है, पर उनके लिए भी जल्द ही इसे खोल दिया जाएगा।साल 2020 के जून महीने में इस फ्लाईओवर के निर्माण का काम शुरू हुआ था। वैसे, दिल्ली पुलिस की ओर से इस फ्लाईओवर के फिर से खुलने के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें सलाह दी गई।
चूंकि, प्राइम टाइम या फिर पीक आवर्स के दौरान महारानी बाग से आश्रम चौक के बीच में ट्रैफिक की वजह से जो रिंग रोड और डीएनडी पर भीषण जाम लगता था, उससे फ्लाईओवर के जरिए राहत मिलेगी। डीएनडी से मथुरा रोड न आने वाले लोग रिंग रोड से पहले फ्लाईओवर यूज कर के सीधे लाजपत नगर वाली दिशा में पहुंच सकेंगे। साथ ही जो आश्रम की ट्रैफिक लाइट से भोगल या फिर बदरपुर जाना चाहेंगे, उन्हें फ्लाईओवर से नीचे से होकर जाना रहेगा।
एनएच-24 पर जाम में कमी आने की संभावना है। दरअसल, नोएडा-मयूर विहार से दक्षिणी दिल्ली की ओर जाने वाले सारे वाहन फिर से डीएनडी पर शिफ्ट हो जाएंगे। यही नहीं, मूलचंद और लाजपत नगर की ओर से आने वालों को भी फ्लाईओवर के रास्ते सीधे डीएनडी पहुंचने में मदद मिलेगी। वह इसके जरिए सराय काले खां की ओर भी जा सकेंगे। हालांकि, मोटा-मोटी तौर पर ये सारे लाभ और फेरबदल धीमे-धीमे अमल में देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब तक लोग नए सिरे से अपने रूट को नहीं बदलेंगे तब तक यह बदलाव नहीं नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
न्यायपालिका तक पहुंच को हथियार बनाया जा रहा है, व्हिप से लगता है स्वतंत्रता पर अंकुश: धनखड़
आग की खबर सुनते ही पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने लगे यात्री, दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा; 11 की मौत
मणिपुर JDU प्रदेश अध्यक्ष पर गिरी गाज, NDA से अलग होने का जारी किया था पत्र, नीतीश कुमार ने पद से दिया हटा
Unnao Rape: पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहे पूर्व BJP नेता कुलदीप सेंगर को अंतरिम जमानत
Manipur News: मणिपुर में JDU नहीं करेगी BJP को सपोर्ट, विपक्ष में रहने का फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited