DCW चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला! गाड़ियों में तोड़फोड़; बोलीं- कुछ भी कर लो, नहीं डरूंगी

DCW Swati Maliwal House Attack: दिल्ली महिला आयोग की मुखिया के घर पर हुए हमले में अज्ञात लोगों ने वहां खड़ी उनकी और उनकी मां की कारों के शीशों और बॉडी पर हमला किया था, जिससे वे चिटकने के साथ पिचक गए थे। मालिवाल ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है।

swati maliwal

डीसीडब्ल्यू चीफ ने घटना से जुड़े कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और इस बारे में जानकारी दी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

DCW Swati Maliwal House Attack: दिल्ली महिला आयोग (Delhi women Commission : DCW) की चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला हुआ है। सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को यह जानकारी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए दी। ट्वीट में क्षतिग्रस्त गाड़ियों से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि घर में घुसकर किसी ने गाड़ी तोड़ दी। पर हम डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने (@SwatiJaiHind) दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, "अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। मैं पुलिस को शिकायत दे रही हूं।"

मालिवाल के ट्वीट पर लोगों ने टि्वटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। @subhash521260 के हैंडल से कहा गया, "कानून और व्यवस्था कहां है?" @shishirs2 ने लिखा कि आप अपना ख्याल रखें। @icmcvinay के हैंडल से कहा गया- जब आपकी ऐसी 'दयनीय' स्थिति है, तो फिर भारत में आम आदमी जो इस भ्रष्ट राजनीति से लड़ता है उसका क्या होगा!

इस बीच, @GhanendraB ने कहा- एलजी साहब इस कायराना हमले की जांच के आदेश कब देंगे? दिल्ली सरकार की फाइलों की जांच करवाने से थोड़ी फुरसत मिले तो दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी ध्यान दे दीजिए! @bodake111 नाम के अकाउंट से कहा गया- दिल्ली पुलिस से कोई भी उम्मीद मत रखिए खुद ही अपने सुरक्षा का कुछ इंतजाम कीजिए।

मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली मालिवाल एक्टिविस्ट रही हैं। डीसीडब्ल्यू चीफ बनने से पहले वह दिल्ली सीएम की सलाहकार (जनता की शिकायतें) थीं। वह इसके अलावा समाजसेवी अन्ना हजारे और फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चलाए गए इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) की कोर मेंबर भी रहीं। केजरीवाल सरकार ने साल 2015 में उन्हें डीसीडब्ल्यू का प्रमुख बनाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited