DCW चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला! गाड़ियों में तोड़फोड़; बोलीं- कुछ भी कर लो, नहीं डरूंगी

DCW Swati Maliwal House Attack: दिल्ली महिला आयोग की मुखिया के घर पर हुए हमले में अज्ञात लोगों ने वहां खड़ी उनकी और उनकी मां की कारों के शीशों और बॉडी पर हमला किया था, जिससे वे चिटकने के साथ पिचक गए थे। मालिवाल ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है।

डीसीडब्ल्यू चीफ ने घटना से जुड़े कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और इस बारे में जानकारी दी।

DCW Swati Maliwal House Attack: दिल्ली महिला आयोग (Delhi women Commission : DCW) की चीफ स्वाति मालिवाल के घर पर हमला हुआ है। सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को यह जानकारी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए दी। ट्वीट में क्षतिग्रस्त गाड़ियों से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि घर में घुसकर किसी ने गाड़ी तोड़ दी। पर हम डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने (@SwatiJaiHind) दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, "अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। मैं पुलिस को शिकायत दे रही हूं।"

End Of Feed