आई खुशखबरी...इस दिन से अयोध्या के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए हर डिटेल
Delhi Ayodhya Vande Bharat Express: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बनाने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है।
दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन
Delhi Ayodhya Vande Bharat Express: अयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इसे लेकर देशभर में लोग उत्साहित हैं और भव्य पैमाने पर समारोह होगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत छह हजार लोग हिस्सा लेंगे। इसके अलावा लोगों को घर-घर जाकर अक्षत-रोली बांटी जा रही है। इस खास मौके के लिए अयोध्या को हर सुविधाओं से लैस किया गया है। न सिर्फ नया एयरपोर्ट बनाया गया है बल्कि रेलवे स्टेशन को भी नया रूप दिया गया है।
दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन से सफर आसान
अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बनाने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के बीच चलती है। हालांकि, सात जनवरी से 15 जनवरी तक इस ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है। अब खबर आई है कि यह ट्रेन फिर से 16 जनवरी से दोबारा शुरू होने वाली है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जाना बेहद आसान हो जाएगा।
15 जनवरी तक इस वजह से ट्रेन हुई बंद
वाराणसी-अयोध्या-जफराबाद सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है जिसकी वजह से अभी यह ट्रेन नहीं चल रही है। सात जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए ट्रेन रद्द है। लेकिन लोग 16 जनवरी से यात्रा के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। पीएम ने अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत समेत कुल छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।
जानिए ट्रेन का शेड्यूल
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6.10 पर चलती है और दोपहर ढाई बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचती है। ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचती है। यानी दिल्ली से कानपुर और लखनऊ जाने वाले यात्री भी इससे सफर कर सकते हैं। अयोध्या से यह ट्रेन दोपहर 3.20 पर वापस रवाना होती है। शाम 6.35 पर कानपुर और रात में 11.40 पर आनंद विहार वापस पहुंच जाती है। 16 जनवरी से यात्री दोबारा इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
फ्लाइट डायवर्जन के कारण जयपुर में घंटों फंसे रहे एयर इंडिया के यात्री, बस से भेजा गया दिल्ली
आज की ताजा खबर Live 20 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने की ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट, महाराष्ट्र-झारखंड में वोटिंग आज; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
पलक्कड़ उपचुनाव के लिए EC ने तैयार किया फर्जी मतदाताओं की सूची, वोट देने पर कार्रवाई होगी
संभल की जामा मस्जिद, मंदिर तोड़ कर बनी है? सामने आएगी सच्चाई, कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पब्लिक से की ये 'खास अपील'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited