आई खुशखबरी...इस दिन से अयोध्या के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए हर डिटेल

Delhi Ayodhya Vande Bharat Express: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बनाने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है।

दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन

Delhi Ayodhya Vande Bharat Express: अयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इसे लेकर देशभर में लोग उत्साहित हैं और भव्य पैमाने पर समारोह होगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत छह हजार लोग हिस्सा लेंगे। इसके अलावा लोगों को घर-घर जाकर अक्षत-रोली बांटी जा रही है। इस खास मौके के लिए अयोध्या को हर सुविधाओं से लैस किया गया है। न सिर्फ नया एयरपोर्ट बनाया गया है बल्कि रेलवे स्टेशन को भी नया रूप दिया गया है।

दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन से सफर आसान

अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बनाने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के बीच चलती है। हालांकि, सात जनवरी से 15 जनवरी तक इस ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है। अब खबर आई है कि यह ट्रेन फिर से 16 जनवरी से दोबारा शुरू होने वाली है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जाना बेहद आसान हो जाएगा।

15 जनवरी तक इस वजह से ट्रेन हुई बंद

वाराणसी-अयोध्या-जफराबाद सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है जिसकी वजह से अभी यह ट्रेन नहीं चल रही है। सात जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए ट्रेन रद्द है। लेकिन लोग 16 जनवरी से यात्रा के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। पीएम ने अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत समेत कुल छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।

End Of Feed