MCD Polls में हार के बाद Delhi BJP में नेतृत्व परिवर्तनः आदेश गुप्ता का इस्तीफा, जानें- कौन संभालेगा कमान?

दरअसल, चार दिसंबर, 2022 को हुए एमसीडी चुनाव के नतीजे बुधवार को आए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी (आप) ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम के 250 में से 134 वार्ड में जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने 104 सीट पर जीत दर्ज की। कांग्रेस ने नौ और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड में जीत हासिल की।

आदेश गुप्ता के कान की ओर कुछ धीरे से कहते हुए गौरव भाटिया। (फाइल)

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया गया कि गुप्ता ने एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। चार लाइनों का त्याग पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजने के बाद गुप्ता की उनसे फोन पर बातचीत भी हुई। वैसे, नड्डा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
संबंधित खबरें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगले आदेश तक वीरेंद्र सचदेवा शहर में पार्टी प्रमुख की कमान संभालेंगे। वह बड़े नेताओं के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में नड्डा ने फिलहाल उन पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। सचदेवा मौजूदा समय में दिल्ली बीजेपी में उपाध्यक्ष हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed