केजरीवाल 'भ्रष्टाचार के कंस', सिसोदिया CM की कठपुतली और कलेक्शन एजेंट भी...BJP का प्रहार
इससे पहले, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से समन जारी किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को ‘दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष’ बताया। साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना शहीद भगत सिंह से की। वह बोले कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं।
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आपस में बात करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली में शराब नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमला बोला गया। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का कंस करार दिया, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उनकी कठपुतली और कलेक्शन एजेंट बता दिया। उन्होंने दावा किया कि आप नौटंकी कर रही है और वह कट्टर बेईमान है।
भाटिया के मुताबिक, आबकारी नीति को वापस लेने के बाद आबकारी नीति पर 'पाप पार्टी' का भ्रष्टाचार पहले ही उजागर हो चुका है। अब जब जांच एजेंसियों ने गिरफ्तारी भी की है और मनीष सिसोदिया को तलब किया है तो वे दबाव की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिसोदिया डिप्टी सीएम कम हैं क्योंकि वह कभी लोगों की सेवा नहीं करते हैं, पर वह केजरीवाल के भ्रष्टाचार कलेक्शन एजेंट अधिक हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह समन मिलने के बाद सीबीआई कार्यालय जाएंगे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके कुकर्मों के बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं है। यह सत्यमेव जयते नहीं, बल्कि अब लोग "भ्रष्ट जेल जयते" कह रहे हैं।
इससे पहले, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से समन जारी किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को ‘दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष’ बताया। साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना शहीद भगत सिंह से की। वह बोले कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं।
वहीं, सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं मिला। मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल (पूर्वाह्न) 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा। सत्यमेव जयते।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
साल 1978 में हुए संभल दंगों के पीड़ितों को अब मिलेगा इंसाफ! योगी सरकार ने खोली फाइल; दिए जांच के आदेश
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के घिरे होने की संभावना
संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी दोबारा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है मामला
'आपकी वजह से दुनिया में मेरा सिर ऊंचा उठता है', 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में बोले प्रधानमंत्री मोदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited