3 घंटे की तलाशी के बाद रवाना हुई निजामुद्दीन-चेन्नई गरीब रथ, ट्रेन में बम होने की खबर फर्जी, 3 हिरासत में

Bomb hoax call in train : एक यात्री की ओर से ट्रेन में बम होने का दावा किए जाने पर हजरत निजामुद्दीन-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस (12612) को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर करीब तीन घंटों तक रोक कर उसके कोच की तलाशी ली गई। यात्री ने ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने का दावा किया था।

गरीब रथ में ट्रेन में बम होने की खबर फर्जी निकली।

Bomb hoax call in train : दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में बम होने की खबर झूठी पाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में बम होने का अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि सोमवार रात एक यात्री की ओर से ट्रेन में बम होने का दावा किए जाने पर हजरत निजामुद्दीन-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस (12612) को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर करीब तीन घंटों तक रोक कर उसके कोच की तलाशी ली गई। यात्री ने ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने का दावा किया था।

कोच से यात्रियों को बाहर निकालकर ली गई तलाशीट्रेन में बम होने की खबर पाकर पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ की टीमें एक्शन में आ गईं। ये टीमें रेलवे स्टेशिन पहुंचीं और अपना तलाशी अभियान शुरू किया। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन के जी2, जी 3 और जी 4 कोच से यात्रियों को बाहर निकालकर इन तीन कोचों की तलाशी ली। करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद पुलिस ने ट्रेन में बम नहीं होने की पुष्टि की। इसके बाद ट्रेन को रवाना होने की इजाजत दी गई।

हिरासत में लिए गए तीन लोगपुलिस ने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाने के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed