दिल्ली में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता, CM केजरीवाल का ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी सुखाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सूखी मिट्टी को मिट्टी से भरने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही केजरीवाल ने उत्तरी दिल्ली के मोरी गेट में एक राहत शिविर का दौरा किया।

दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा (फोटो- फेसबुक)

दिल्ली के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ₹10,000 का मुआवजा देने की घोषणा की है।

केजरीवाल ने क्या-क्या कहा

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- "यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुक़सान हुआ है। कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया। आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देंगे। जिनके काग़ज़ जैसे आधार कार्ड आदि बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जायेंगे। जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गयीं, उन्हें स्कूलों की तरफ़ से ये दिलायेंगे।"

End Of Feed