वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, बोले- मैं आना चाहता था लेकिन...
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की शिकायत पर कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल, शराब घोटाले में बार-बार समन के बावजूद केजरीवाल के उपलब्ध न होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट का रुख किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव और चालू बजट सत्र के कारण आज अदालत के सामने फिजिकली पेश नहीं हो सके। बता दें, केजरीवाल ईडी की शिकायत पर कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल, शराब घोटाले में बार-बार समन के बावजूद केजरीवाल के उपलब्ध न होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें आज तलब किया था।
अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए एक आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी राजू ने आवेदन का विरोध नहीं किया। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में पेश होंगे, उन्होंने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है।
ईडी ने केजरीवाल को भेजा छठा समन
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को छठी बार समन भेजा है, उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी उन्हें 5 बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन केजरीवाल की ओर से समन को अवैध बताया गया और वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया और इस मामले में शिकायत की, जिसके बाद यह मामला अदालत पहुंच गया। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह कोर्ट में साबित करेगी कि ईडी के समन क्यों अवैध हैं।
आज विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
कोर्ट में समन से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया है। उन्होंने कहा है कि वह विश्वास मत इसलिए पेश कर रहे हैं कि भाजपा को बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक एक साथ हैं। आज इस विश्वास मत पर विधानसभा में चर्चा होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को दिया चुनाव जीतने का मंत्र; बोले- ...देश के लिए जीना सीखें

Times Now Summit 2025: संसद में बोलने के लिए 40 फीसदी समय विपक्ष को दिया गया, तब राहुल वियतनाम में थे...अमित शाह ने कसा तंज

Times Now Summit 2025: वक्फ बोर्ड के फैसले को अदालत में दी जा सकेगी चुनौती, हमने इतना ही बदलाव किया, वक्फ बिल पर बोले अमित शाह

PM Modi Sri Lanka Visit: अगले सप्ताह पीएम मोदी जाएंगे श्रीलंका, चीन को मात देने कोलंबो से करेंगे बड़ा रक्षा समझौता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited