येदियुरप्पा से 'निशंक'-शिवराज तक...भ्रष्टाचार के आरोप, फिर भी CBI-ED 'नर्म'; केजरीवाल बोले- ये मोदी जी के ईमानदार नगीने
इस बीच, केजरीवाल ने गुरुवार (नौ मार्च, 2023) को आरोप लगाया कि सिसोदिया को झूठे आरोपों में जेल में रखा गया है। ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है ताकि उन्हें जमानत नहीं मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (फाइल)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं, पर उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ऐक्शन नहीं हुआ है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'दि प्रिंट' के लिए शिवम विज की रिपोर्ट में ऐसे सात नेताओं के नामों का जिक्र किया गया है, जिनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का रवैया ढीला और नर्म रहा है।
किन चेहरों पर हैं आरोप और न हुआ ऐक्शन?बीएस येदियुरप्पा (जमीन और खनन से जुड़े केस), बेल्लारी के रेड्डी बंधु (खनन घोटाला), नॉर्थ ईस्ट के अमित शाह कहलाने वाले नेता और असम के मौजूदा सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (गुवाहाटी में जलापूर्ति घोटाला), शिवराज सिंह चौहान (व्यापम स्कैम), बीजेपी नेता मुकुल रॉय (शारदा चिट फंड स्कैम), केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (जमीन और हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े स्कैम) और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे (मनी लॉन्ड्रिंग और लैंड स्कैम)।
दिल्ली CM केजरीवाल ने यूं कसा PM मोदी पर तंजचूंकि, हाल-फिलहाल में आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी (दिल्ली की शराब नीति से जुड़े केस में) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। ऐसे में दिल्ली के सीएम और करीबी नेता अरविंद केजरीवाल ने इसे मुद्दा बनाया और उक्त मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए इन सातों नेताओं (जिन पर सीबीआई-ईडी का रवैया नर्म रहा) को मोदी जी के सात ईमानदार नगीने करार दिया।
दरअसल, केजरीवाल ने गुरुवार (नौ मार्च, 2023) को आरोप लगाया कि सिसोदिया को झूठे आरोपों में जेल में रखा गया है। ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है ताकि उन्हें जमानत नहीं मिले। दिल्ली सीएम के मुताबिक, ‘‘मनीष को पहले सीबीआई ने पकड़ा। कोई सबूत न मिला...छापे में कोई पैसा न मिला। कल जमानत पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नए फर्ज़ी मामले बनाकर...जनता देख रही है और वही जवाब देगी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited