जेल से CM केजरीवाल ने क्या दिया आदेश? सामने आई ऑर्डर कॉपी...आप भी देखें
Arvind Kejriwal First Order: अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
जेल से अरविंद केजरीवाल का पहला आदेश
Arvind Kejriwal First Order: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के आरोप में ईडी की कस्टडी में हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। केजरीवाल हिरासत में रहकर दिल्ली सीएम के तौर पर काम कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने ईडी हिरासत से पहला आदेश जारी किया है। यह आदेश जल मंत्रालय को लेकर दिया गया है।
अरविंद केजरीवाल का यह आदेश दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या को लेकर है। जल मंत्री आतिशी ने इसको लेकर आज प्रेसवार्ता भी की। उन्होंने, अरविंद केजरीवाल जेल में रहकर भी दिल्ली के लोगों के बारे में सोच रहे हैं, क्यों दिल्ली के 2 करोड़ लोग उनका परिवार हैं।
आदेश में क्या लिखा?
अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। गर्मियां भी आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वे भी आपकी जरूर मदद करेंगे।
केजरीवाल ने सरकार को बेटे, भाई और पिता की तरह चलाया- आतिशी
केजरीवाल के आदेश पर जल मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, यह आदेश मेरे हाथों में आते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने सोचा कौन ऐसा व्यक्ति है, जो अपने बारे में न सोचकर दिल्ली वालों के बारे में सोच रहा है। ऐसा व्यक्ति सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हो सकता है, क्योंकि वह खुद को केवल दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मानते, यहां की दो करोड़ जनसंख्या को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने दिल्ली की सरकार को एक बेटे, भाई और पिता की तरह चलाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited