Kejriwal News: पेशी के दौरान केजरीवाल का शुगर लेवल हुआ डाउन, दूसरे कमरे में ले गए अधिकारी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बुधवार को कोर्ट में पेशी से पहले ही सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पेशी के दौरान कोर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें एक अलग कमरे में ले जाया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्य बातें
  • CM केजरीवाल का शुगर लेवल हुआ कम।
  • CBI ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल से किया था गिरफ्तार।
  • केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर AAP ने BJP पर साधा निशाना

Arvind Kejriwal: सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने इस बारे में अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों को जानकारी दी कि उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है, जिसके बाद उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां उन्हें चाय और बिस्कुट दी गई।

क्या बहाना बना रहे केजरीवाल?

इससे पहले भी केजरीवाल अपनी खराब तबीयत का हवाला देकर कानूनी राहत की मांग कर चुके हैं। बीते दिनों जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने अपने एक संबोधन में कहा था कि वो कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिस पर बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि केजरीवाल बहाना बना रहे हैं। अगर उन्हें सच में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हैं, तो मेरे पास आएं, मैं खुद उन्हें अस्पताल ले जाऊंगा और उनका सभी मेडिकल टेस्ट कराऊंगा।

केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार

केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बुधवार सुबह सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में हलचल तेज हो गई। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा।

End Of Feed