'विपक्षी नेताओं को दबाने और धमकाने की हो रही हैं कोशिशें', केजरीवाल ने सरकार पर लगाए 3 गंभीर आरोप

Arvind Kejriwal Slams Modi Sarkar: शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भारत में डर का माहौल बनाया जा रहा है। देश के लिए यह अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी नेताओं को धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं।

CM केजरीवाल का आरोप- भारत में डर का माहौल बनाया जा रहा है।

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि विपक्षी नेताओं को धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ‘आप’ नेता संजय सिंह पर लगे आरोपों को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि सब कुछ झूठ है, सभी बयान झूठे है।

भारत में डर का माहौल बनाया जा रहा है, बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर कहा कि भारत में डर का माहौल बनाया जा रहा है। देश के लिए यह अच्छा नहीं है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि झूठे आरोप लगाकर विपक्षी नेताओं, दलों को दबाने, धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। केवल विपक्षी नेताओं को ही नहीं, बल्कि कई कारोबारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। संजय सिंह पर लगे आरोपों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा सब कुछ झूठ है, सभी बयान झूठे है।

सांसद संजय सिंह के दो सहयोगियों को ईडी ने किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के दो सहयोगियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंह के दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से जांच के दौरान ईडी द्वारा जब्त किए सबूत के बारे में पूछताछ की जाएगी और माना जा रहा है कि उन्हें सिंह के सामने बैठा कर भी सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एजेंसी धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज करेगी।

End Of Feed