Kejriwal meets Mamata: अध्यादेश विवाद पर केजरीवाल को मिला ममता बनर्जी का साथ, बोलीं TMC चीफ- हम करेंगे विरोध

Kejriwal meets Mamata: ​मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती है, वहां राज्यपाल के जरिए शासन चलाया जाता है। दिल्ली सरकार को भी केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है, ऐसे में इस अहंकारी सरकार को हटाना जरूरी है।

kejiwal mamta meeting

केंद्र के खिलाफ समर्थन मांगने ममता बनर्जी के पास पहुंचे केजरीवाल

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर केंद्र ने लाया है अध्यादेश
  • इसी अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल जुटा रहे समर्थन
  • ममता से मुलाकात कर केंद्र के खिलाफ बनाए रणनीति

Kejriwal meets Mamata: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर लाए गए केंद्र के अध्यादेश खिलाफ राज्यसभा में ममता बनर्जी की सपोर्ट के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। केजरीनाव ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर उनसे इस मामले पर समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी रहीं।

ये भी पढ़ें- अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन करना नेहरू-अंबेडकर के निर्णयों के खिलाफ: माकन ने दिया बता क्यों नहीं मिलेगा AAP को सपोर्ट

क्या बोले केजरीवाल

मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती है, वहां राज्यपाल के जरिए शासन चलाया जाता है। दिल्ली सरकार को भी केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है, ऐसे में इस अहंकारी सरकार को हटाना जरूरी है। 8 साल तक संघर्ष करने के बाद हम सुप्रीम कोर्ट में जीत गए फिर उन्होंने उस दिन एक अध्यादेश पारित किया, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट बंद था। इन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना कर रख दिया है। केंद्र सरकार ने हमारी सारी शक्तियां छीन ली है, ये लोग सीबीआई का गलत इस्तेमाल करके पूरे देश में विपक्ष की सरकारों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन अगर हम उन्हें अभी राज्यसभा में हरा देते हैं तो यह 2024 से पहले का सेमीफाइनल हो जाएगा और हमारी यह लड़ाई उनके अहंकार के खिलाफ है। उन्होंने मनीष सिसोदिया का कॉलर पकड़ कर घसीटा है। वह आरोपी नहीं है। क्या एक उप-मुख्यमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार होता है?

भगवंत मान ने क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम रहेंगे तो देश रहेगा और देश तभी रहेगा जब वहां लोकतंत्र हो यदि आप लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते हैं तो चुनाव होने का क्या मतलब है।

ममता बनर्जी ने भी बोला हमला

इस मुलाकात के बाद टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही विपक्ष को इस मामले पर एकजुट होने के लिए भी कह दिया। उन्होंने कहा- ठBJP मीडिया, न्यायपालिका, एजेंसियों को नियंत्रित करना चाहती है। दिल्ली सरकार के खिलाफ जो अध्यादेश लाए हैं वह गलत है। हम सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। इससे कड़ा संदेश जाएगा। हम अध्यादेश का विरोध करेंगे हम सुप्रीम कोर्ट से न्याय चाहते हैं। यह हम विपक्ष के लिए एक साथ आने और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी को हराने का एक बड़ा अवसर है, इससे सभी को संदेश जाएगा। हमें तो अब ये लगता है कि वे राष्ट्र का नाम भी बदल देंगे। वे संविधान को बदलने की योजना बना रहे हैं। यह सरकार एजेंसी के द्वारा है, एजेंसी की और एजेंसी के लिए है। यह सरकार बुलडोजर के द्वारा, बुलडोजर की और बुलडोजर के लिए है। दूसरे दिन सीबीआई अभिषेक बनर्जी के घर गई तो वहां उन्होंने अभिषेक बनर्जी से बदसलूकी की। वे क्यों सोचते हैं कि हम बंधुआ मजदूर हैं। विदेश दौरे पर जाने से पहले 2000 का नोट बंद करने की क्या जल्दी थी। यह सरकार अब डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन और भयानक इंजन है।"

Reported By- Ajeet Singh

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अजीत सिंह author

सुनो सबकी, करो मन की । जीवन सोशल मीडिया और खबरों के इर्द-गिर्द ही रहता है। घूमना- फिरना, लिखना और फ़िल्में देखने का शौक़ मीडिया में 8 वर्षों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited