तिहाड़ जेल की सलाखों में फिर कैद हुए केजरीवाल, 21 दिन की अंतरिम जमानत के बाद किया सरेंडर; जानें बड़ी बातें
Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। उन्होंने आत्मसमर्पण से पहले दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और सीपी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने जेल जाने से पहले पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।



अरविंद केजरीवाल ने किया सरेंडर।
Arvind Kejriwal Surrender: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। यानी अब वो दोबारा जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। जिसकी अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने रविवार को आत्मसमर्पण किया।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सरेंडर
21 दिनों तक जेल से बाहर रहने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर तिहाड़ पहुंच चुके हैं। उन्होंने आज (2 जून, 2024) को आत्मसमर्पण किया। केजरीवाल के सरेंडर से पहले तिहाड़ जेल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और बैरिकेड लगाए गए थे। अरविंद केजरीवाल गेट नंबर 1 पर पहुंचे और यहीं से उन्होंने जेल में एंट्री ली।

सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने क्या किया?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। राजघाट पर केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थे, जिनमें दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल थे। मुख्यमंत्री अपराह्न करीब तीन बजे राजघाट पहुंचे।
'मेरे शरीर की एक-एक बूंद देश के लिए है'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राउज एवेन्यू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मेरे शरीर की एक-एक बूंद देश के लिए है। मेरे जीवन का एक-एक पल इस देश के लिए है। हम भगत सिंह के चेले हैं। भगत सिंह देश को आज़ाद कराने के लिए जेल गये थे, मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। भगत सिंह भी फांसी चढ़ गये थे, मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। इस बार पता नहीं मैं कब वापस आऊंगा और मेरे साथ जेल में ये लोग क्या करेंगे। लेकिन मैं झुकूंगा नहीं।
जेल जाने से पहले केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की मोहल्लत दी थी मैं उनका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं 21 दिन में से 1 मिनट भी खराब नहीं किया यह मेरे लिए बहुत विस्मरणीय है। मैंने सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया। देश को बचाने के लिए प्रचार किया। देश महत्वपूर्ण है आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार
भाजपा की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले दिन में केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत आभार।'
केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई, जिसके बाद उन्होंने तिहाड़ में सरेंडर कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चोकसी के 'प्रत्यर्पण' के लिए बेल्जियम के अधिकारियों के संपर्क में CBI
डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को देंगे ताकत, PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि
कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अरब सागर में जब्त की 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स
मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे एजेंसियों का हाथ, BSF की मिलीभगत से रची गई साजिश; TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा आरोप
मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू, कोटा सहित 15 शहरों से गुजरेगी, जानिए पूरा शेड्यूल
RBI Dividend To Govt: RBI से सरकार को मिलेगा 2.5-3.5 लाख करोड़ रु का बम्पर डिविडेंड ! लिक्विडिटी में होगी बढ़ोतरी
सलमान खान को फिर मिली धमकी, घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली
Race 4: सैफ अली खान की 'रेस 4' में हुई इस हसीना की एंट्री!! एक्ट्रेस ने दिया बड़ा हिंट
Prayagraj Bomb Attack: बाइक सवार बदमाशों ने चलती कार पर फेंका बम, हमले में दो लोग जख्मी; देखें वीडियो
Amitabh Bachchan ने मांगा सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सुझाव, लोगों ने कहा-'रेखा के साथ सेल्फी डालिए...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited