अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब आतिशी के हाथ दिल्ली की कमान
Arvind Kejriwal Resignation: अरविंद केजरीवाल, आतिशी और पूरी कैबिनेट के साथ एलजी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इससे दो दिन पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। बता दें, आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुन लिया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने सौंपा इस्तीफा।
Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंप दिया। केजरीवाल, आतिशी और पूरी कैबिनेट के साथ एलजी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। इससे दो दिन पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। केजरीवाल ने कहा था कि वह तब ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, जब दिल्ली की जनता उन्हें चुनकर भेजेगी।
वहीं, आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बता दें, आज हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया था। अरविंद केजरीवाल की जगह आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई। अगले चुनाव होने तक दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी जी को दी जा रही है। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।
अगले चुनाव तक आतिशी बनी रहेंगे मुख्यमंत्री
गोपाल राय ने कहा, मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला किया है। चुनाव होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी पर होगी। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, दिल्ली की जनता केजरीवाल को विजयी घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक सीएम पद की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी ।
मुझे सीएम पद की बधाई मत दीजिए : आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर आज मैं किसी और पार्टी में होती, तो मुझे शायद चुनाव लड़ने के लिए भी टिकट नहीं मिलता। लेकिन, मुझे अरविंद केजरीवाल ने एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री की कमान सौंपने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, आप लोग मेहरबानी करके मुझे बधाई मत दीजिए। केजरीवाल मेरे गुरु हैं, उन्होंने मुझे विधायक, मंत्री और अब मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है, लेकिन आज मैं बहुत दुखी है कि मेरे बड़े भाई अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ेगी आप, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं, केजरीवाल ने किया ऐलान
पति से निजी बदला लेने के लिए कानून का हो रहा गलत इस्तेमाल, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
'इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो', अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को X पर मिली धमकी
हिंदुओं को भारत बचाएगा, बांग्लादेश को 48 घंटे में हरा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले नीलेश राणे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited