Arvind Kejriwal : मंगलवार शाम साढ़े चार बजे LG से मिलेंगे केजरीवाल, सौंप सकते हैं अपना इस्तीफा

Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे। समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान वह दिल्ली के सीएम पद से अपना इस्तीफा दे देंगे।

Arvind Kejriwal

मंगलवार शाम को एलजी से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल।

मुख्य बातें
  • मंगलवार शाम को दिल्ली के उपराज्यापल से मुलाकात करेंगे अरविंद केजरीवाल
  • सुप्रीम कोर्ट की जमानत के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल
  • उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं
Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे। समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान वह दिल्ली के सीएम पद से अपना इस्तीफा दे देंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। रविवार को उन्होंने चौंकाने वाला फैसला करते हुए ऐलान किया कि वह मंगलवार को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल के इस ऐलान को एक बड़े सियासी दांव के रूप में देखा जा रहा है। आबकारी मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। उनके इस्तीफे के फैसले को कांग्रेस ने 'राजनीतिक नौटंकी' बताया है। भाजपा भी हमलावर है और उसने विधानसभा भंग करने की मांग की है।

पीएसी की बैठक बुलाएंगे केजरीवाल

सूत्रों का कहना है कि उप राज्यपाल से केजरीवाल की मुलाकात शाम साढ़े चार बजे होनी तय है। इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी शाम पांच बजे राजनीतिक मामलों की अपनी समिति (PAC) की बैठक बुलाएगी। समझा जाता है कि इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर चर्चा और फिर उसका चुनाव किया जाएगा। तिहाड़ जेल से वापस आने के बाद पीएसी की यह पहली बैठक होगी। समझा जाता है कि इस बैठक में हरियाणा चुनाव के एजंडे और दिल्ली कैबिनेट से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

चुनाव जीतने के बाद फिर बनेंगे CM

आम आदमी पार्टी ने पहले कहा था कि केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है और इस दौरान वह इस्तीफा दे सकते हैं। ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनेंगे, ‘जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं’। पार्टी ने कहा था, ‘मुख्यमंत्री ने सक्सेना से मंगलवार को मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। वह अपना इस्तीफा दे सकते हैं।’

दिल्ली में जल्द चुनाव की मांग करेंगे केजरीवाल

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देंगे और दिल्ली में जल्दी चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों में ‘आप’ विधायकों की एक बैठक बुलाएंगे और पार्टी का एक नेता मुख्यमंत्री का पदभार संभालेगा।

AAP की कई बैठकें

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक सहित कई बैठकें होने की संभावना है। एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की अप्रत्याशित घोषणा की थी। आप नेताओं ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री पद के संभावित नामों पर केजरीवाल के साथ चर्चा के लिए उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited